नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) हरियाणा के मुख्यमंत्री हैं. बीजेपी के हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में जीत के बाद नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को लगातार दूसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पद की शपथ दिलाएंगे. पंचकुला के परेड ग्राउंड सेक्टर 5 में शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी शाषित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद होंगे. नायब सिंह हरियाणा राज्य में कुरूक्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं (CM Haryana).
नायब सिंह सैनी का जन्म 25 जनवरी 1970 को अंबाला के एक छोटे से गांव मिजापुर माजरा में हुआ था. उन्होंने मुजफ्फरपुर में बी.आर. अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय से बीए की और एलएलबी की डिग्री मेरठ में चरण सिंह विश्वविद्यालय से हासिल की है.
वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े, जिसके माध्यम से उनकी मुलाकात मनोहर लाल खट्टर से हुई और वह उनसे प्रभावित होकर कुछ समय बाद भाजपा में शामिल हो गए. उसके बाद अंबाला छावनी में इसके अध्यक्ष सहित कई स्थानीय पार्टी कार्यालयों में कार्य किया. वह ओबीसी का वोट बैंक रहे हैं और लंबे समय से पार्टी के प्रति वफादार रहे हैं.
उन्होंने 2010 में नारायणगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा, लेकिन कुल 1,16,039 वोटों में से 3,028 वोट हासिल कर रामकिशन गुर्जर से हार गए. 2014 में उन्होंने 24,361 वोटों से चुनाव जीता था. वह हरियाणा सरकार के राज्य मंत्री रहे थे. अब वह कुरूक्षेत्र से सांसद चुने गए.
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि 'जैसे ही केंद्र सरकार की ओर से निर्देश मिलेगा, हरियाणा राज्य इन कानूनों को लागू करने के लिए तैयार है. हमने गृह मंत्री को राज्य की तैयारियों से अवगत कराया.' इस बैठक में किशाऊ बांध सहित कई अन्य अहम विषयों पर भी चर्चा हुई.
हरियाणा सरकार ने पर्यटन और सांस्कृतिक आयोजनों को और रंग देने के लिए सूरजकुंड में साल में तीन बड़े मेले आयोजित करने का फैसला किया है. अब केवल अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला ही नहीं, बल्कि दीपावली मेला और पुस्तक मेला भी आयोजित होंगे.
विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा और भाजपा नेताओं पर पंजाब के पानी को लूटने की कोशिश का आरोप लगाया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हरियाणा सरकार पंजाब के हिस्से के पानी का गलत इस्तेमाल कर रही है, जिससे पंजाब का कृषि क्षेत्र संघर्ष कर रहा है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री के दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. चंडीगढ़ में हरियाणा सचिवालय में बम निरोधक दस्ता तैनात किया गया है. इससे पहले आतंकवादियों ने रॉकेट लॉउचर का इस्तेमाल किया था. खालिस्तानी आतंकवादियों को पाकिस्तान की मदद मिलती रहती है. देखें...
ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा सरकार यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के लिए नए नियम और SOP बनाने जा रही है. जानें क्या होंगे नए दिशा-निर्देश.
नायब सिंह सैनी ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान से गुजारिश करना चाहूंगा कि आप माननीय हाई कोर्ट के उस फैसले को मानिए क्योंकि ये हमारी गुरुओं की भूमि है. इस पर हमारी जो अवाम है, वो भी गुरुओं की शिक्षाओं और आदेशों का पालन करती है, आप भी पालन करिए."
भाखड़ा हेडवर्क्स पर पंजाब पुलिस की तैनाती के खिलाफ एक याचिका शनिवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में दायर की गई है. एडवोकेट रविंदर सिंह ढुल द्वारा दायर की गई याचिका में कहा गया है कि पंजाब सरकार ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) के भाखड़ा हेडवर्क्स और लोहंड खुड्ड एस्केप चैनल पर अवैध रूप से पुलिस बल तैनात किया है, जो संवैधानिक कर्तव्यों का उल्लंघन है.
शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंजाब सरकार के रुख की कड़ी आलोचना की गई. बैठक में पंजाब सरकार के कदम को 'असंवैधानिक, अवैध, अमानवीय और अनुचित' बताया गया.
पानी को लेकर पंजाब और हरियाणा में बढ़ा तनाव. भाखड़ा डैम से पानी छोड़ने पर सियासत गर्म, केंद्र की आपात बैठक और राज्यों के बीच टकराव.
भगवंत मान ने दावा किया कि हरियाणा की पीने की ज़रूरतों के लिए 1700 क्यूसेक पानी पर्याप्त है, लेकिन पंजाब 6 अप्रैल से रोज़ाना 4000 क्यूसेक पानी छोड़ रहा है.
सीएम सैनी ने कहा कि वे हैरान हैं कि 48 घंटे तक उनके पत्र का जवाब देने की बजाय भगवंत मान ने एक वीडियो जारी कर पंजाब में अपनी राजनीति चमकाने के लिए तथ्यों को दरकिनार करते हुए देश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया है.
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ हर कदम पर खड़ी है और इस दुःख की घड़ी में हर संभव मदद प्रदान करेगी. उन्होंने कहा, "लेफ्टिनेंट विनय नरवाल ने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया है. उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जाएगा. सरकार उनकी शहादत को नमन करती है और उनके परिवार को हर प्रकार से समर्थन देगी."
नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए बिहार चुनाव लड़ेगा, बीजेपी नेता ये बात कहते तो हैं, लेकिन संसदीय बोर्ड के अप्रूवल की शर्त भी जोड़ देते हैं - और, नीतीश कुमार की कुर्सी पर खतरा भांप जेडीयू नेता बवाल करने लगते हैं.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बिहार के आगामी चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार का अगला चुनाव बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इस बयान से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है. जेडीयू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के रहते वे निश्चिंत हैं. देखें वीडियो.
हरियाणा सीएम ने मंच से बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए कहा कि बिहार में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में विजय पताका फहराया जाएगा. इस बयान के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मंच पर मौजूद थे, जिससे यह बयान और अधिक सियासी मायनों में देखा जा रहा है. हरियाणा सीएम के इस बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है.
बेटी बचाओं स्टिंग ऑपरेशन का बड़ा असर हुआ है. हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने पूरे मामले की जांच के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है. इसके अलावा हिसार के नोडल अधिकारी PNDT को भी निलंबित किया गया है. 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) के प्रभारी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (CMO) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और17 ऑनलाइन MTP किट विक्रेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
पहलवान से कांग्रेस विधायक बनीं विनेश फोगाट को 50 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल मुकाबले से पहले ज्यादा वजन होने की वजह से 2024 पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दिया गया था.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बेटियों की सुरक्षा पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि दोषियों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इस मुद्दे को रोकने के लिए अभियान को और मजबूत किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जैसे ही ऐसे मामले उनके ध्यान में आते हैं, तुरंत कार्रवाई की जाती है.
विधानसभा में पारित 'अपर्णा संस्थान (प्रबंधन और नियंत्रण अधिग्रहण) विधेयक, 2025' के अनुसार, यह कदम सार्वजनिक हित में और उचित एवं प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है. यह संस्थान गुरुग्राम के सिलोकड़ा गांव में स्थित है और लंबे समय से सोसायटी और इसके सदस्यों के बीच विवाद चल रहा था.
हरियाणा सरकार ने शव का सम्मानजनक निपटान, ट्रैवल एजेंटों का पंजीकरण और विनियमन विधेयक-2025, हरियाणा जुआ-सट्टा विधेयक 2025 और हरियाणा संविदा कर्मचारी संशोधन विधेयक 2025 पास कर दिया है.
आम तौर पर कहा जाता है कि प्रदेश में जिसकी सरकार रहती है स्थानीय निकाय चुनावों में उस दल का ही बहुमत होता है. पर बिल्कुल ऐसा भी नहीं है. वह भी तब जब कांग्रेस जैसी मजबूत पार्टी का राज्य से सफाया ही हो जाए. वह भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जैसे कद्दावर नेताओं के इलाके से भी पार्टी न जीत पाए तो सवाल तो उठेंगे ही.