scorecardresearch
 
Advertisement

अंक ज्योतिष मूलांक

Radix 9

Mulank 9 Jyotish 06 May 2025 Numerology Prediction: जानिए कैसा बीतेगा आज मूलांक 9 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

06 मई 2025

Mulank 9 Jyotish 06 May 2025 Numerology Prediction: अंक 9 के लिए आज का दिन उच्च स्थिति बनाए रखने में सहायक है. भावनात्मक विषयों में हस्तक्षेप बढ़ेगा. अपनों से संपर्क संवाद संवारेंगे. कार्य व्यापार में बेहतर रहेंगे. व्यवस्था पर ध्यान देंगे. अनुशासन और निरंतरता रखेंगे. परिजनों का समर्थन बना रहेगा. व्यक्तिगत प्रदर्शन में स्प्ष्टता रखेंगे.

Radix 8

Mulank 8 Jyotish 06 May 2025 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 8 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

06 मई 2025

Mulank 8 Jyotish 06 May 2025 Numerology Prediction: अंक 8 के लिए आज का दिन हितकर स्थिति का सूचक है. कामकाज में निरंतरता और सहजता रखेंगे. सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे. संतुलन सामर्थ्य बढ़त पर रहेंगे. कारोबारी व्यवस्था में सुधार होगा. व्यापार में इच्छित परिणाम पाएंगे. बड़ों से तालमेल बनाए रखेंगे.

Radix 7

Mulank 7 Jyotish 06 May 2025 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 7 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

06 मई 2025

Mulank 7 Jyotish 06 May 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 7 के लिए शुभकारी है. कार्य व्यापार में लक्ष्य साधेंगे. बहुमुखी सफलता संभव है. लाभ प्रतिशत बेहतर बनाए रखेंगे. सबसे सामंजस्ता बनाए रखेंगे. आर्थिक गतिविधियोंं में रुचि दिखाएंगे. रिश्तों में भरोसा बढ़ेगा. नीति नियम निरंतरता पर ध्यान देंगे.

मूलांक 6

Mulank 6 Jyotish 06 May 2025 Numerology Prediction: जानिए कैसा रहेगा मूलांक 6 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

06 मई 2025

Mulank 6 Jyotish 06 May 2025 Numerology Prediction: अंक 6 के लिए आज का दिन बड़े लक्ष्य साधने में सहयोगी है. चहुंओर सकारात्मकता बनी रहेगी. व्यवस्था और अनुशासन बनाए रखेगे. संबंधों में मधुरता व स्पष्टता लाएंगे. पेशेवर प्रदर्शन संवार पर रहेगा. संकोच दूर होगा. सबसे बनाकर चलेंगे. परस्पर सहयोग का प्रयास रहेगा.

मूलांक 5

Mulank 5 Jyotish 06 May 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 5 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

06 मई 2025

Mulank 5 Jyotish 06 May 2025 Numerology Prediction: अंक 5 के लिए आज का दिन लगभग सभी मामलो में हितसंरक्षक है. लाभ में वृद्धि के संकेत हैं. प्रियजनों से भेंट के अवसर बढ़ेंगे. प्रबंधन प्रशासन से संबंध संवरेंगे. लाभ की संभावना बढ़ेगी. आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी. घर में हर्ष आनंद बढ़ेगा. जिम्मेदारों से तालमेल बढ़ाएंगे.

मूलांक 4

Mulank 4 Jyotish 06 May 2025 Numerology Prediction: जानिए आज क्या कहते हैं मूलांक 4 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

06 मई 2025

Mulank 4 Jyotish 06 May 2025 Numerology Prediction: अंक 4 के लिए आज का दिन औसत प्रभावकारी है. निजी मामले पक्ष में रहेंगे. पेशेवर प्रयास सामंजस्य व सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. घर परिवार में हर्ष आनंद के अवसर बढ़ेंगे. सहकर्मियों की सुनेंगे. रहन सहन आकर्षक रहेगा. सकारात्मक सोच से काम लेंगे. सबका साथ बनाए रखेंगे.

mulank

जानिए आज क्या कहते हैं मूलांक 3 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

06 मई 2025

Mulank 3 Jyotish 06 May 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 3 के लिए शुभकर है. सक्रियता से कार्य व्यापार में तेजी रखेंगे. रहनसहन व जीवनशैली संवरेगी. पेशेवर परिणामों से उत्साहित रहेंगे. खानपान पर ध्यान देंगे. संपर्क का लाभ मिलेगा. नियमों का पालन रखेंगे. व्यवस्थात सफलताएं संभव हैं. उत्साहित बने रहेंगे.

जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 2 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

06 मई 2025

Mulank 2 Jyotish 06 May 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 2 के लिए भाग्यवृद्धि का संकेतक है. पेशवरों के साथ बेहतर ढंग से कार्य करेंगे. लाभ का प्रतिशत संवार पर रहेगा. योग्यता के बल पर जगह बनाए रखेंगे. कामकाज पर फोकस रहेगा. सलाह सहयोग बनाए रखेंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ते रहेंगे. व्यक्तिगत उपलब्धियां प्राप्त होंगी.

मूलांक 1

जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 1 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

06 मई 2025

Mulank 1 Jyotish 06 May 2025 Numerology Prediction: अंक 1 के लिए आज का दिन औसत फलदायक है. विनय विवेक व धैर्य से काम लेंगे. कामकाजी संबंधों को संवारने का प्रयास रहेगा. करियर व्यापार में नीति नियम से आगे बढ़ेंगे. भावनात्मक स्थिति पूर्ववत् बनी रहेगी. संपर्क संवाद में साधारण रहेगा. कार्य विस्तार में उतावली न दिखाएं.

Mulank 9 Jyotish 05 May 2025 Numerology Prediction: जानिए कैसा बीतेगा आज मूलांक 9 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

05 मई 2025

Mulank 9 Jyotish 05 May 2025 Numerology Prediction: अंक 9 के लिए आज का दिन कार्य व्यापार में अनुकूल बनाए रखने वाला है. साहस पराक्रम दिखाएंगे. परिवार में शुभता रहेगी. सक्रियता से काम लेंगे. इच्छित प्रस्ताव प्राप्त होंगे. चहुंओर प्रभाव बनाए रखेंगे. करियर कारोबार में शुभता का संचार बना रहेगा. तात्कालिक विषयों पर फोकस रखेंगे.

Mulank 8 Jyotish 05 May 2025 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 8 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

05 मई 2025

Mulank 8 Jyotish 05 May 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 8 के लिए सुखद है. करियर कारोबार में सामान्य स्थिति रहेगी. लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ने का प्रयास रहेगा. सजगता से काम लेंगे. निजी मामलों में सामंजस्य बढ़ाएंगे. रुटीन बनाए रखेंगे. लाभ प्रतिशत औसत रहेगा. नवीन शुरूआत करने से बचेंगे. सौदे समझौते लंबित रह सकते हैं.

Mulank 7 Jyotish 05 May 2025 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 7 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

05 मई 2025

Mulank 7 Jyotish 05 May 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 7 के लिए हर क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों को बनाए रखने में सहयोगी है. विविध प्रयासों को गति देंगे. बड़ों की आज्ञाकारिता रखेंगे. व्यवहार में स्पष्टता और सहकारिता बनाए रहेंगे. लाभ प्रभाव बढ़ाकर रखेंगे. कार्य व्यापार में मनोवांच्छित परिणाम पाएंगे.

मूलांक 6

Mulank 6 Jyotish 05 May 2025 Numerology Prediction: जानिए कैसा रहेगा मूलांक 6 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

05 मई 2025

Mulank 6 Jyotish 05 May 2025 Numerology Prediction: अंक 6 के लिए आज का दिन निजहितसंरक्षण में सहयोगी है. परिवार का माहौल सुखद रहेगा. पेशेवर सफलता औसत रहेगी.योजनाओं में धैर्य रखेंगे. कार्य व्यापार पर स्पष्टता बढ़ाएंगे. कामकाज में फोकस रहेगा. व्यक्तिगत प्रदर्शन संवारने पर जोर रहेगा. वचन पूरा करेंगे.

मूलांक 5

Mulank 5 Jyotish 05 May 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 5 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

05 मई 2025

Mulank 5 Jyotish 05 May 2025 Numerology Prediction: अंक 5 के लिए आज का दिन हर कार्य को बखूबी पूरा करने में मददगार है. अवसरों का लाभ लेंगे. करियर व्यापार में गति व पहल बनाए रखेंगे. लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएंगे. व्यवस्था को मजबूती देंगे. अच्छे समय का भरपूर लाभ उठाएंगे. करियर व्यापार में उछाल रहेगा.

मूलांक 4

Mulank 4 Jyotish 05 May 2025 Numerology Prediction: जानिए आज क्या कहते हैं मूलांक 4 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

05 मई 2025

Mulank 4 Jyotish 05 May 2025 Numerology Prediction: अंक 4 के लिए आज का दिन व्यापार वृद्धि का संकेतक है. हर क्षेत्र में उचित प्रदर्शन बनाए रखेंगे. उम्मीद से अच्छे परिणाम बनेंगे. आर्थिक वाणिज्यिक मामले संवार पाएंगे. नियमों का पालन करेगे. लक्ष्य पर फोकस बढ़ेगा. लोगों से तालमेल बढ़ाएगे. लाभ प्रतिशत बेहतर होगा.

mulank

जानिए आज क्या कहते हैं मूलांक 3 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

05 मई 2025

Mulank 3 Jyotish 05 May 2025 Numerology Prediction: अंक 3 के लिए आज का दिन शुभकर है. साझा कार्यां में सामंजस्य से लक्ष्य साधेंगे. कामकाज उच्च प्रभाव का बना रहेगा. परस्पर सहयोग की भावना रखेंगे. करियर व्यापार संवारने पर ध्यान देंगे. रिश्तों पर बल बनाए रखेंगे. समय प्रबंधन बढ़त पाएगा. आत्मविश्वास से कार्य करते रहेंगे.

Radix 2

Mulank 2 Jyotish 05 May 2025 Numerology Prediction: जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 2 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

05 मई 2025

Mulank 2 Jyotish 05 May 2025 Numerology Prediction: अंक 2 के लिए आज का दिन श्रेष्ठ फलकारक है. सुखद सूचनाएं प्राप्त होंगी. धैर्य और विश्वास बनाए रखेंगे. निजी मामलों में सहजता बनी रहेगी. साथी सहकर्मी सहायक होंगे. सूझबूझ और सक्रियता से कार्य साधेंगे. लाभ का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. अपनों का साथ समर्थन बना रहेगा.

मूलांक 1

जानिए आज कैसा रहेगा मूलांक 1 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

05 मई 2025

Mulank 1 Jyotish 05 May 2025 Numerology Prediction: अंक 1 के लिए आज का दिन करियर कारोबार में तेजगति बनाए रखने वाला है. लक्ष्य पाने सहजता रहेगी. अपनों के सहयोग और सूझबूझ से आगे बढ़ते रहेंगे. आर्थिक अनुबंधों में निरंतरता बनाए रखेंगे. कामकाज में उत्साह दिखाएंगे. सफलता का प्रतिशत बेहतर बना रहेगा. धर्म परंपरा का पालन बनाए रखेंगे.

Radix 8

मूलांक 8 वाले मीठा व्यवहार बनाए रखें, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

04 मई 2025

Mulank 8 Jyotish 04 May 2025 Numerology Prediction: अधिकारी वर्ग सहयोगी बना रहेगा. लाभ का प्रतिशत संवार पर बनाए रखेंगे. लक्ष्य पर फोकस रखेंगे. पेशेवरता और बड़प्पन पर जोर देंगे. अनुभवी सहायक होंगे. जोखिम के कार्यां से बचेंगे. मितभाषी बने रहेंगे.

Radix 9

मूलांक 9 वाले लेनदेन में स्पष्टता बढ़ाएंगे, जानिए क्या कहते हैं सितारे

04 मई 2025

Mulank 9 Jyotish 04 May 2025 Numerology Prediction: वरिष्ठों की बातों पर फोकस बढ़ाएंगे. जोखिम लेने की भावना रखेंगे. निजी विषयों में धैर्य बढ़ाएंगे. मंगल के अंक 9 के व्यक्ति साहसी होते हैं. संघर्ष बनाए रखते हैं. लगनशील और कर्मठ होते हैं. लोगों का भरोसा जीतते हैं. आज इन्हें तेजी बनाए रखना है. बुद्धिमत्ता से आगे बढ़ेंगे. लाभ का प्रतिफल बेहतर रहेगा. रणनीति संवारेंगे.

Radix 7

मूलांक 7 वालों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

04 मई 2025

Mulank 7 Jyotish 04 May 2025 Numerology Prediction: बड़ों की सीख सलाह पर फोकस बनाए रखते हैं. आज इन्हें सभी का भरोसा व सहयोग प्राप्त होगा. विवेक बनाए रखेंगे. संबंधों का लाभ उठाएंगे. चहुंओर सहजता बढ़ेगी.

Advertisement
Advertisement