सोनीपत के गांव बड़वासनी में भाई-बहन के झगड़े ने खौफनाक रूप ले लिया. घरेलू कलह के चलते परमजीत नाम के युवक ने अपनी बड़ी बहन प्रीति को पांच गोलियां मार दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल ने कहा कि अब पाकिस्तान को भी उस दर्द का एहसास हुआ है जो उन्होंने और 27 परिवारों ने झेला. हिमांशी ने बताया कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में उन्होंने आतंकियों से रहम की गुहार लगाई थी.
पाकिस्तान में आतंकी लॉन्च पैड्स पर भारतीय वायुसेना की सटीक एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में गर्व और संतोष का माहौल है. पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नेवी अफसर विनय नरवाल के ससुर सुनील स्वामी ने आजतक से बातचीत में कहा कि फक्र है मोदी सरकार पर… बेटी Himanshi बार-बार पूछ रही थी – पापा, सरकार कब जवाब देगी? ऑपरेशन सिंदूर के जरिए जैसे सरकार ने पूरे देश की भावनाओं को मरहम दिया है.
हरियाणा सरकार ने 7 मई को होने वाली सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के लिए एडवाइजरी जारी की है. जनता से फोन चार्ज रखने, आपातकालीन किट तैयार करने और सायरन संकेतों को समझने की अपील की गई है. ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट, सुरक्षित स्थान पर रुकना और अफवाह न फैलाने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, अस्पतालों को सतर्क रहने को कहा गया है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और सांसद राहुल गांधी करनाल पहुंचे. यहां वह पहलगाम हमले में मारे गए विनय नरवाल के घर पहुंचे और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. पहलगाम में विनय नरवाल की आतंकियों ने हत्या कर दी थी. राहुल गांधी के साथ दीपेंद्र हुड्डा और उदयभान भी मौजूद थे.
पंजाब और हरियाणा के बीच भाखड़ा नहर के पानी को लेकर विवाद छिड़ गया है, पंजाब ने हरियाणा का पानी आधा कर दिया है. पंजाब विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें कहा गया कि पंजाब एक बूंद पानी भी हरियाणा को नहीं दिया जाएगा. पंजाब सरकार ने BBMB के रवैये पर सवाल खड़े किए हैं.
हरियाणा के सोनीपत में दीवार को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. इस दौरान झगड़े में बुजुर्ग पर हमला किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई. परिजनों ने इस घटना को हत्या का मामला बताया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है.
गुरुग्राम पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया जो खुद को मुख्यमंत्री का OSD बताकर बिजली विभाग के एसडीओ को धमका रहा था. आरोपी ने एक प्लॉट के पास बिजली के खंभे हटवाने के लिए राजनीतिक रसूख का झांसा दिया. वह पहले भी पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 57 लाख की ठगी कर चुका है. आरोपी पर चेक बाउंस के दो मामले भी दर्ज हैं.
हरियाणा के नूंह जिले के एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को एक शिक्षक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें सहकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डेटिंग ऐप के जरिए एक युवक से 1.10 करोड़ रुपये की ठगी का मामला फरीदाबाद में सामने आया है. महिला ने स्टॉक ट्रेडिंग का झांसा देकर पैसे ठग लिए. पुलिस ने मामले में कानपुर के दो आरोपियों सत्यम और राज कपूर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ठगी के लिए फर्जी बैंक खाते उपलब्ध कराते थे. जांच में अब तक 10 लाख की ट्रांजैक्शन सामने आई है.
शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंजाब सरकार के रुख की कड़ी आलोचना की गई. बैठक में पंजाब सरकार के कदम को 'असंवैधानिक, अवैध, अमानवीय और अनुचित' बताया गया.
हरियाणा के गुरुग्राम में एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की और आरोपी को वारदात को अंजाम देने से पहले पकड़ लिया. पुलिस को देखते ही आरोपी फ्लाई ओवर से नीचे कूद गया जिसके बाद उसके पैर में गंभीर चोट आई है. पकड़े गए बदमाश का आपराधिक इतिहास रहा है.
पानी को लेकर पंजाब और हरियाणा में बढ़ा तनाव. भाखड़ा डैम से पानी छोड़ने पर सियासत गर्म, केंद्र की आपात बैठक और राज्यों के बीच टकराव.
पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर जारी विवाद के बीच चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक बैठको का दौर चल रहा है. पंजाब और हरियाणा के बीच पानी की लड़ाई क्यों छिड़ गई है?
उत्तराखंड में छह महीने पहले अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के आरोप में 31 साल के टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान उत्तराखंड के मूल निवासी मुस्ताक अहमद के रूप में हुई है.
उत्तराखंड की तलाकशुदा महिला ने मां के इलाज के लिए टैक्सी बुक की और टैक्सी ड्राइवर मुस्ताक से प्यार कर बैठी. दोनों दो साल लिव-इन में रहे, शादी के दबाव में मुस्ताक ने महिला की चाकू से हत्या कर शव को बेडशीट में लपेट नहर के नीचे छिपा दिया. पुलिस ने उसे उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया.
सीएम सैनी ने कहा कि वे हैरान हैं कि 48 घंटे तक उनके पत्र का जवाब देने की बजाय भगवंत मान ने एक वीडियो जारी कर पंजाब में अपनी राजनीति चमकाने के लिए तथ्यों को दरकिनार करते हुए देश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया है.
गुरुग्राम के भोंडसी गांव में ऑस्ट्रेलिया से लौटे संदीप नामक युवक का शव तालाब से मिला है, जो 4 दिन पहले लापता हुआ था. CCTV फुटेज में उसे तालाब की ओर जाते देखा गया था. फायर ब्रिगेड ने 4 घंटे की मशक्कत के बाद शव निकाला. कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
भावना दिल्ली में ऑनलाइन क्लासेस लेती थीं और परीक्षा देने के लिए अक्सर दिल्ली जाती थीं. 21 अप्रैल को वे परीक्षा देने दिल्ली गई थीं. उस दौरान परिजनों से उनकी फोन पर बातचीत हुई थी. उस समय भावना पूरी तरह स्वस्थ थीं और किसी प्रकार की परेशानी में नहीं थीं. 24 अप्रैल को परिजनों को एक युवक का फोन आया, जिसने बताया कि भावना जल गई है और हिसार के एक अस्पताल में भर्ती है.
बीजेपी नेता मनीष सिंगला को डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मंच से उतारकर गेट से बाहर निकाल दिया था. पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने मामले को सुलझाने के लिए डीएसपी जितेंद्र राणा और मनीष सिंगला को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस बुलाया.
गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में गैस सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया. हादसा उस समय हुआ जब सुशील ने गैस की गंध महसूस कर लाइट ऑन की, जिससे विस्फोट हो गया. पड़ोसियों ने आग पर काबू पाया. घायल बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.