
Tata Harrier EV Price & Features: टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Harrier EV को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया था. लॉन्च के वक्त कंपनी ने इसके केवल एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमतों की ही घोषणा की थी. अब इस एसयूवी के रियल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आने वाले सभी वेरिएंट की कीमतों का खुलासा कर दिया है. इसकी कीमत 21.49 लाख रुपये से शुरू होकर 27.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
कंपनी ने अपने जारी बयान में कहा है कि, फिलहाल केवल रियल व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमतों की ही घोषणा की गई है. इस एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग आगामी 2 जुलाई से शुरू होंगे, उससे पहले 27 जून को इसके क्वॉड व्हील ड्राइव (QWD) डुअल-मोटर वेरिएंट की कीमतों का भी ऐलान कर दिया जाएगा. तो आइये देखें इसके वेरिएंट्स के कीमत-
वेरिएंट | बैटरी-पैक | कीमत (एक्स-शोरूम) |
Adventure | 65kWh | 21.49 लाख |
Adventure S | 65kWh | 21.99 लाख |
Fearless+ | 65kWh | 23.99 लाख |
Fearless+ | 75kWh | 24.99 लाख |
Empowered | 75kWh | 27.99 लाख |
यहां इस बात पर ध्यान देना जरूरी है कि, कार की कीमत में AC फास्ट चार्जर और उसके इंस्टॉलेशन की कीमत शामिल नहीं है. इसका खर्च ग्राहकों को अलग से उठाना होगा.
टाटा मोटर्स ने हैरियर ईवी में मूल मॉडल के बोल्ड और मस्कुलर स्टाइलिंग को बरकरार रखा है. इसमें डीजल वर्जन के समान डे-टाइम-रनिंग लाइट्स (DRL) और हेडलैंप दिए गए हैं. लेकिन इसमें एक नया ग्रिल और बंपर मिलता है जो इसे एक अलग पहचान देता है. एक्सटीरियर बॉडी पर शार्प क्रीज और क्लीन लाइंस देखने को मिलती है. इसके अलावा कॉन्टिन्यूअस LED डीआरएल की एक स्ट्रिप इसे और आकर्षक बनाती हैं.
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के बेस वेरिएंट में एयरो इंसर्ट के साथ 19 इंच के अलॉय व्हील, डुअल-टोन पेंट, एलईडी बाय-प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट, दोनों छोर पर कनेक्टेड लाइट, रूफ रेल, इंटीग्रेटेड साइड स्टेप, रियर वाइपर और वॉशर, पडल लैंप और शार्क-फिन एंटीना जैसे फीचर दिए गए हैं. हैरियर ईवी स्टैंडर्ड हैरियर डीजल की तुलना में 2 मिमी लंबी और 22 मिमी ऊंची है, हालांकि उनके व्हीलबेस (2,741 मिमी) समान हैं.
Harrier EV लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री और डुअल-टोन लेदरेट-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील के साथ आती है. यह एसयूवी अपने बेस वेरिएंट में भी अपमार्केट फील देगी. इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8-वे ड्राइवर और 4-वे फ्रंट पैसेंजर सीट एडजस्टमेंट, रियर एसी वेंट, टेरेन मोड, ड्राइव मोड, ड्रिफ्ट मोड, क्रूज़ कंट्रोल, डुअल 10.25-इंच स्क्रीन (एक् इंफोटेंमेंट के लिए और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए) दिए जा रहे हैं. इसके अलावा टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, आईआरए कनेक्टेड कार तकनीक, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी और ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट शामिल हैं.
हैरियर इलेक्ट्रिक को दो अलग-अलग बैटरी पैक (65kWh और 75kWh) का ऑप्शन मिल रहा है. इसके बेस-स्पेक एडवेंचर वेरिएंट में 65 kWh बैटरी पैक दिया जा रहा है. जिसे रियर एक्सल (RWD) पर लगे 238 PS इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है. वहीं हायर वेरिएंट में डुअल-मोटर सेटअप मिलता है, जिसमें दिया जाने वाला फ्रंट व्हील मोटर 158 PS की अतिरिक्त पावर देता है. ये इलेक्ट्रिक मोटर संयुक्त रूप से 504 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 6.3 सेकंड में 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
कंपनी का कहना है कि, हैरियर इलेक्ट्रिक का बड़ा बैटरी पैक (75kWh) वेरिएंट सिंगल चार्ज में 627 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगा. वहीं रियल वर्ल्ड में ये वेरिएंट 480 किमी से लेकर 505 किमी तक ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. टाटा मोटर्स का दावा है कि, इसकी बैटरी 120 kW DC फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जो इसे लगभग 25 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है. कंपनी का यह भी कहना है कि, इसकी बैटरी केवल 15 मिनट में इतनी चार्ज हो जाएगी कि आप 250 किलोमीटर तक का सफर कर सकेंगे.
टाटा मोटर्स ने हैरियर इलेक्ट्रिक में फीचर्स की भरमार कर दी है. इसमें पैनारोमिक सनरूफ, टाइप-C 45 वॉट (हायर वेरिएंट में 65 वॉट) का सुपर चार्जर, बॉस मोड, फ्रंट पावर्ड मेमोरी सीट, वेंटिलेटेड सीट, कम्फर्टेबल हेडरेस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें डिजिटल चाबी (Digital Key), सेल्फ पार्किंग असिस्ट, व्हीकल टू लोड (V2L) और व्हीकल टू व्हीकल (V2V) जैसे फीचर्स मिलते हैं.
बता दें कि हैरियर इलेक्ट्रिक देश की पहली इलेक्ट्रिक कार है जो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है. कंपनी इसके बैटरी पर लाइफ-टाइम वारंटी दे रही है, चाहे आप कितने भी किलोमीटर क्यों न चले हों. टाटा मोटर्स के इस फैसले ने इलेक्ट्रिक कार खरीदारों को एक बड़ी चिंता से मुक्त किया है. हैरियर ईवी को acti.ev+ आर्किटेक्चर पर बनाया गया है. इसमें डुअल-मोटर क्वाड-व्हील-ड्राइव (QWD) सिस्टम और कई प्रीमियम फीचर्स दिए जा रहे हैं जो इसे बाजार में सबसे अलग बनाते हैं.